रांची (RANCHI): राज्य में नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषण जल्द ही होने वाली है जिसे लेकर चुनाव की तैयारी ज़ोरों पर है. ऐसे में बैलेट पेपर से होने वाले नगर निकाय चुनाव में इस बार मतदाता पार्षद और मेयर दोनों के लिए एक ही बैलेट बॉक्स में वोट डालेंगे. हालांकि मतदाताओं को दोनों पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर दिए जाएंगे, जिससे पहचान और गिनती में सुविधा रहे.
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर को प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है. इसके तहत 16 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान मतदान से लेकर मतगणना तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी. आयोग ने सभी जिलों को 50-50 चुनाव चिन्ह उपलब्ध कराते हुए नामांकन के बाद प्रत्याशियों को चिन्ह आवंटित करने का निर्देश भी दिया है.
एक ही बैलेट बॉक्स में दो पदों के वोट डाले जाने के कारण मतगणना में अधिक समय लगने की संभावना जताई जा रही है. मतगणना के दौरान सभी बैलेट बॉक्स से पार्षद और मेयर के लिए पड़े वोटों को अलग-अलग किया जाएगा. हालांकि अलग रंग के बैलेट पेपर होने से छंटनी आसान होगी, लेकिन परिणाम घोषित होने में स्वाभाविक रूप से देरी हो सकती है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने के बाद इस माह के अंत तक चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि राज्य के 48 नगर निकायों में वार्ड पार्षद और मेयर या अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है.
