टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही चुनावी माहौल गरमा गया है. इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलावार नगर निकायों से जुड़ा पूरा और विस्तृत आंकड़ा सार्वजनिक कर दिया है. आयोग की ओर से नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के तहत आने वाले वार्डों, मतदान केंद्रों और मतदाताओं की संख्या को अधिसूचित किया गया है. जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कुल 48 नगर निकाय हैं. इनमें 9 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत शामिल हैं. इन सभी निकायों में कुल 1087 वार्ड बनाए गए हैं, जबकि राज्यभर में 43 लाख 33 हजार 574 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
नगर निगमों में रांची सबसे आगे
नगर निगमों की बात करें तो रांची नगर निगम राज्य का सबसे बड़ा निकाय है. यहां 53 वार्ड, 909 मतदान केंद्र और 10 लाख 27 हजार 791 मतदाता हैं. वहीं धनबाद नगर निगम में 55 वार्ड, 974 मतदान केंद्र और 8 लाख 97 हजार 936 मतदाता दर्ज किए गए हैं. मेदिनीनगर नगर निगम में 35 वार्ड हैं और यहां मतदाताओं की संख्या 1 लाख 29 हजार से अधिक है. इसके अलावा हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, चास, आदित्यपुर और मानगो नगर निगमों में भी 35 से 36 वार्ड हैं और मतदाता संख्या करीब डेढ़ से दो लाख के बीच है.
नगर परिषदों में रामगढ़ सबसे बड़ा
नगर परिषदों में रामगढ़ सबसे बड़ा निकाय बनकर उभरा है. यहां 32 वार्ड और करीब 97 हजार मतदाता हैं. झुमरी तिलैया, साहेबगंज, फुसरो और पाकुड़ नगर परिषदों में मतदाताओं की संख्या 65 हजार से 72 हजार के बीच है. इसके अलावा गढ़वा, विश्रामपुर, चतरा, मधुपुर, गोड्डा, दुमका, चिरकुंडा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चक्रधरपुर, चाईबासा, कपाली और जुगसलाई सहित अन्य नगर परिषदों में 20 से 28 वार्ड बनाए गए हैं.
नगर पंचायतों में भी पूरी तैयारी
नगर पंचायतों की सूची में श्रीवंशीधरनगर, हुसैनाबाद, हरिहगंज, छतरपुर, लातेहार, कोडरमा, डोमचांच, बड़की सरैया, धनवार, महगामा, राजमहल, बरहरवा, बासुकीनाथ, जामताड़ा, बुंडू, खूंटी, सरायकेला और चाकुलिया शामिल हैं. इन नगर पंचायतों में 11 से 19 वार्ड हैं और मतदाताओं की संख्या करीब 10 हजार से 28 हजार तक है.
चुनावी रणनीति के लिए अहम आंकड़े
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी यह पूरा डेटा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों और राजनीतिक दलों की चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. अब साफ है कि आने वाले दिनों में शहरी राजनीति में सरगर्मी और तेज होने वाली है.
