TNP DESK- बिहार की राजनीति में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राज्य सरकार द्वारा जारी हालिया आदेश के तहत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि विपक्ष के कुछ प्रमुख नेताओं की सुरक्षा में कटौती या पूरी तरह से हटाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता नितिन नबीन को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा विधायक संजय सरावगी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया बताया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है.अब उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जबकि इससे पहले उनकी सुरक्षा व्यवस्था अधिक मजबूत मानी जा रही थी.इसके अलावा विपक्ष के अन्य नेताओं में मदन मोहन झा, उदय नारायण चौधरी और राजेश राम की सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई है.
सुरक्षा व्यवस्था में इस बदलाव को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं और इसे राजनीतिक भेदभाव से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं सरकार और प्रशासन का कहना है कि यह फैसला पूरी तरह से सुरक्षा आकलन और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, न कि किसी राजनीतिक दबाव में.
फिलहाल, सुरक्षा में किए गए इस फेरबदल ने बिहार की राजनीति में नई बहस को जन्म दे दिया है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी और तेज होने की संभावना है.
