टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए एक बार फिर राहत देने वाली खबर सामने आई है. सरकार ने अगली दो किस्तों को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक दिसंबर और जनवरी महीने की 17वीं और 18वीं किस्त की राशि महिलाओं के खातों में 20 जनवरी तक भेज दी जाएगी. खास बात यह है कि इस बार दोनों किस्तों का पैसा एक साथ देने की तैयारी है, जिससे महिलाओं को एकमुश्त फायदा मिलेगा.
नवंबर में 16वीं किस्त जारी होने के बाद राज्य सरकार ने 17वीं और 18वीं किस्त की प्रक्रिया तेज कर दी थी. विभागीय स्तर पर बैंक खाते, आधार लिंकिंग और DBT से जुड़े सभी जरूरी काम पूरे कर लिए गए हैं. उपलब्ध जानकारी के अनुसार दिसंबर और जनवरी की दोनों किस्तों की राशि 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं को अब तक किस्त का लाभ न मिलने का मुख्य कारण आधार सीडिंग का अभाव और दस्तावेजों में त्रुटियां हैं. इसलिए लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें और दस्तावेजों का सत्यापन समय पर पूरा कर लें.
गौर करने वाली बात यह है कि 16वीं किस्त का भुगतान 9 दिसंबर से शुरू हुआ था और क्रिसमस से पहले सभी पात्र महिलाओं को ₹2500 मिल चुके हैं. अब सरकार ने फैसला लिया है कि अगली दो किस्तें एक साथ जारी की जाएं, ताकि जिन महिलाओं को पहले किसी वजह से भुगतान में देरी हुई थी, उन्हें भी एक साथ पूरा लाभ मिल सके. इस फैसले से लाखों महिलाओं को सीधा फायदा होगा.
महिलाओं को मिलेगा ₹5000 का सीधा लाभ
17वीं और 18वीं किस्त एक साथ मिलने से महिलाओं के खाते में कुल ₹5000 की राशि पहुंचेगी. यह पैसा DBT के जरिए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. इससे महिलाओं को घर के खर्च, बच्चों की पढ़ाई, दवाइयों और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में बड़ी मदद मिलेगी. हर महीने ₹2500 पाने वाली महिलाओं के लिए दो किस्तों का एक साथ मिलना आर्थिक रूप से काफी राहत देने वाला साबित होगा.
