टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्यार एक खुबसूरत एहसास है लेकिन अगर भावनाओं में बहकर बेवकुफी की जाए तो यह आगे चलकर आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. प्यार जरूरी है लेकिन उसके साथ आपकी समझदारी भी जरूरी है. आजकल के बदलते दौर में साथ लोग शादी करने से पहले अपने पार्टनर को समझना चाहते है. इसके लिए लोग सिचुएशनशिप और लिविंग रिलेशनशिप में रहते है जहां बिना शादी के प्रेमी जोड़ा एक साथ रहता है खाता है, पीता है सोता है और वह हर चीज कर सकता है जो एक पति पत्नी करते है.इसमे केवल शादी नहीं की जाती है बाकी जिम्मेदारी पति पत्नी की तरह ही होती है.
बिना सोचे समझे जल्दीबाजी में ना करें फैसला
आजकल के लड़क- लड़कियां बिना सोचे समझे लिविंग रिलेशनशिप में आ जाते है. जिन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ लीविंग रिलेशनशिप में जाने की सोच रहे है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए. आप अगर बिना सोचे समझे लिविंग रिलेशनशिप में जाएंगे तो आगे आपको दिक्कतें आ सकती है. आज हम आपको बताने वाले है कि आपको किसी भी रिश्ते में बंधने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना चाहिए क्योंकि केवल प्यार से पेट नहीं भरता बल्की जिम्मेदारियां भी उठनी पड़ती है.
मानसिक रूप से सामाजिक तनाव झेलने के लिए तैयार रहें
वैसे तो हमारे देश में लिविंग रिलेशनशिप लीगल माना गया है यानि कानूनी तौर पर आप बिना शादी के अपने पार्टनर के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह सकते है लेकिन आज भी छोटे-छोटे शहरों में और गांव में लोग इस रिश्ते को मंजूर नहीं करते है और 10 तरह की बातें करते है. जो आपके लिए चुनौतिपूर्ण हो सकती है. इसलिए लिविंग रिलेशनशिप में आने से पहले आपको हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान देना होगा ताकि आपको आगे जाकर कोई भी चुनौति ना आए.
कानून ने तय की है सही उम्र
यदि आप अपने पार्टनर के साथ लिविंग रिलेशनशिप में जाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको अपने पार्टनर की उम्र देखनी होगी.कानून की ओर से लड़का लड़की की उम्र तय की गई है जिसमे लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. इससे कम उम्र में लोग लिविंग रिलेशनशिप पर नहीं आ सकते है वह गैर कानूनी माना जाता है.
क्योंकि केवल प्यार से नहीं भरता है पेट...
केवल प्यार से पेट नहीं भरता है, आगे चलकर आपको कई तरह की चुनौतियाँ आती हैं जिमेदारी आती है जिसको समझना भी जरूरी है यदि आप चाहते हैं कि आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते खराब न हों तो आपको लिविंग में आने से पहले जहां आप रहते है वहां का किराया, बिजली बिल, पानी का बिल, खाने का खर्चा कौन उठाएगा इस पर पहले से ही चर्चा कर ले वरना आगे जाकर आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.
ज़िम्मेदारियों पर पहले ही कर ले चर्चा
इसके साथ ही आपके घर के काम में कौन कितना हाथ बटाएगा इस बात पर भी बात कर लेनी चाहिए, क्योंकि जब आप एक साथ रहेंगे तो आपको खाना बनाना पड़ेगा, घर की सफाई करनी पड़ेगी, कपड़े धोने होंगे. ऐसे में अगर आप पहले से ही अपने पार्टनर से काम की ज़िम्मेदारियाँ नहीं बताएँगे. इस पर बात नहीं करेंगे तो आगे आपको परेशानियाँ हो सकती है और आपके रिश्तों में खटास भी आ सकती है.अगर आप चाहते है कि ऐसा ना हो तो आपको जरूर बात कर लेनी चाहिए.
शादी विवाह पर भी साफ तौर पर बात करें
वहीं आपके अपने पार्टनर से इस बात की भी स्पष्ट चर्चा कर लेनी चाहिए कि आप अपने रिश्ते को किस ओर ले जाना चाहते है. यदि आप एक दूसरे के साथ केवल समय बिताना चाहते है तो इस पर भी बात कर ले. वहीं यदि भविष्य की प्लानिंग कर रहे है यानी शादी विवाह करके बच्चे करना चाहते है तो इस पर भी बात कर लें. ताकी आगे जाकर किसी भी तरह से आपको इमोशनली कोई भी टॉर्चर झेलना ना पड़े.
पर्सनल स्पेस भी ज़रूरी
चाहे आप शादीशुदा हों चाहे आप लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे हों आपको हर समय अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए पर्सनल स्पेस रखना जरूरी है. आपको ऐसा लगता है कि Live-in में 24x7 साथ रहना ही प्यार है, तो यह बिल्कुल गलत है. पर्सनल स्पेस की वजह से किसी भी व्यक्ति के जीवन में करियर और सोशल लाइफ भी बना रहता है. लिव-इन में आने से पहले इन बातों को भी समझना जरूरी है, वरना रिश्ते में घुटन बन बढ़ जाती है.
