टीएनपी डेस्क (TNP DESK): कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े नामचीन लोगों को निशाना बनाया है. इस बार गैंग ने पंजाबी सिंगर दिलनूर के जरिए लोकप्रिय गायक बी प्राक से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है. रकम न देने पर जान से मारने की गंभीर धमकी दी गई है.
धमकी भरा मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग
पंजाबी सिंगर दिलनूर को भेजे गए संदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि बी प्राक तक यह बात पहुंचा दी जाए कि 10 करोड़ रुपये चाहिए. मैसेज में चेतावनी दी गई है कि अगर एक हफ्ते के भीतर पैसे नहीं मिले तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि चाहे पीड़ित किसी भी देश में चला जाए, उसके आसपास मौजूद लोगों को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है.
विदेशी नंबर से कॉल और वॉयस मैसेज
दिलनूर के मुताबिक, 5 जनवरी को उन्हें एक विदेशी नंबर से दो बार कॉल आया, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया. अगले दिन फिर उसी तरह का कॉल आया. बातचीत संदिग्ध लगने पर उन्होंने फोन काट दिया. इसके बाद एक धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा गया.
खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया
वॉयस मैसेज भेजने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया, जिसने दावा किया कि वह विदेश में रहकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है. ऑडियो संदेश में कहा गया कि बी प्राक को एक हफ्ते का समय दिया गया है और तय वक्त में 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मार दिया जाएगा.
मोहाली पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
धमकी मिलने के तुरंत बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को मोहाली के एसएसपी को लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि धमकी देने वाले नंबरों और वॉयस मैसेज की तकनीकी जांच की जा रही है.
पहले भी दिखा है गैंग का यही पैटर्न
गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक कारोबारी के घर के बाहर हुई अंधाधुंध फायरिंग से जुड़ा था. इसके बाद पश्चिम विहार और पूर्वी दिल्ली में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं. हर मामले में पहले फोन पर धमकी दी गई और बाद में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन मामलों में शामिल कई अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
