TNP DESK-: कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ IPS अधिकारी और निदेशक जनरल ऑफ पुलिस के. रामचंद्र राव को अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि डीजीपी पर ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के सामने आने के बाद हुई है जिसमें राव को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है.
कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुए जिनमें राव को अपने कार्यालय में महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य गृह विभाग से तुरंत जांच रिपोर्ट मांगी और रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि राव का व्यवहार एक सरकारी अधिकारी के लिए अशोभनीय और अपमानजनक है इससे सरकार को भी शर्मिंदी का सामना करना पड़ा है. उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
वहीं इस पूरे मामले को रामचंद्र राव ने सभी झूठा, फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो AI तकनीक से तैयार किया गया है और उनका करियर खत्म करने के लिए यह साजिश हो सकती है.
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि पुलिस महकमे में ऐसी घटनाओं के लिए जवाबदेही तय हो. कई नेताओं ने कहा कि उच्च पद पर बैठे अधिकारियों के लिए भी कड़ा अनुशासन सुनिश्चित होना चाहिए.
