TNP DESK- हिंदू पंचांग के अनुसार कल यानी गुरुवार को जया एकादशी का पावन व्रत है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आने वाली जया एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. लेकिन शास्त्रों में इस दिन कुछ कामों को करना वर्जित भी माना गया है.
आइए जानते हैं जया एकादशी पर कौन-सी गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
1. चावल और अन्न का सेवन न करें
एकादशी के दिन चावल और अन्न का सेवन वर्जित माना गया है. ऐसा करने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता.
2. मांस-मदिरा से पूरी तरह दूरी रखें
इस पावन दिन मांस, मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए. यह व्रत की पवित्रता को भंग करता है.
3. झूठ, क्रोध और अपशब्दों से बचें
जया एकादशी पर केवल शरीर ही नहीं, मन और वाणी की शुद्धता भी जरूरी मानी गई है. क्रोध करना, झूठ बोलना या किसी का अपमान करना अशुभ माना जाता है.
4. बाल और नाखून न काटें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन बाल या नाखून काटना वर्जित होता है.
5. भगवान विष्णु की पूजा में लापरवाही न करें
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा, व्रत कथा और मंत्र जाप का विशेष महत्व है. पूजा में आलस्य या अनादर से बचना चाहिए.
