टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ पर उपलब्ध है. एडमिट कार्ड केवल संबंधित स्कूलों और कॉलेजों के प्रधानाचार्य ही डाउनलोड कर सकेंगे.
छात्रों को अपना एडमिट कार्ड सीधे स्कूल से प्राप्त करना होगा. परिषद ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे समय पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्रों में वितरित करें, ताकि परीक्षा व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी न हो.
3 फरवरी से 17 फरवरी तक होगी परीक्षा
जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. सभी परीक्षाएं पहली पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होंगी. विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. लिखित परीक्षा के बाद 24 फरवरी से 7 मार्च तक प्रैक्टिकल और वाइवा परीक्षा आयोजित की जाएगी.
परीक्षा का प्रारूप
परीक्षा प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका के माध्यम से आयोजित होगी.
अलग से OMR शीट नहीं दी जाएगी.
बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर भी उत्तर पुस्तिका में ही लिखने होंगे.
अंकों का वितरण
30 प्रतिशत अंक. बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न
50 प्रतिशत अंक. लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
20 प्रतिशत अंक. आंतरिक मूल्यांकन
परीक्षा अवधि
कुल समय. 3 घंटे
समय. सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
JAC की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ पर जाएं.
होमपेज पर ‘Download Admit Card Secondary Exam 2026’ लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलने के बाद कक्षा 10वीं परीक्षा पोर्टल का चयन करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें.
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.
