गिरिडीह (GIRIDIH) : एसीबी के जांच के दायरे के राज्य चर्चित शराब घोटाला के दायरे का जांच अब गिरिडीह तक आ पहुंचा है. रांची और धनबाद एसीबी की टीम बुधवार सुबह से गिरिडीह के पचम्बा के बोड़ो के टाटा मोटर मोटोजेन में कार्रवाई शुरू किया. पहले तो सुबह में जांच कर टीम ने टाटा मोटर के मोटोजेन शोरूम को सील कर दिया. वहीं कुछ घंटो बाद टीम ने दुबारा इस शोरूम को खोला, और जांच शुरू किया. टीम में कुछ 15 अधिकारी है जो रांची और धनबाद से जुड़े है. जबकि टीम में पुलिस जवान भी शामिल थे. फिलहाल कार्रवाई जारी है. शोरूम के कागज़ात खांगले जा रहे है. लेकिन सूत्रों की मानें तो टाटा मोटर के शोरूम मोटोजेन का जुड़ाव भी शराब घोटाला से ही जुड़ा हुआ है. क्योंकि शराब घोटाला के मास्टरमाइंड आईएएस विनय चौबे के करीबी विनय सिंह है और गिरिडीह के टाटा मोटर शोरूम के मालिक विनय सिंह की पत्नी बताई जा रही है. हालांकि इसका अधिकरिक पुष्टि नही हुआ है. लेकिन एसीबी सूत्र इसी और इशारा कर रहे है. जांच में अब तक एसीबी की टीम को और क्या हासिल हुआ, ये फिलहाल स्पष्ट नही हुआ है.
रिपोर्ट-दिनेश
