टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के खराब खान-पान और रहन-सहन की वजह से मोटापा एक आम समस्या बन गई है.आज भारत में हर 10 साल से 8 मोटापे का शिकार है. ऐसे में पतला दिखना किसे पसंद नहीं है.खासकर युवा लड़का लड़कियों में यह काफी ज्यादा क्रेज हो चुका है कि लोग अपने वजन को मेंटेन करके रखें.इसके लिए सबसे पहले लोग यूट्यूब या गूगल पर जाकर सर्च करते हैं कि कैसे पतला हो सकते है लेकिन कहा जाता है कि अधूरा ज्ञान हमेशा खतरनाक साबित होता है. ऐसा ही एक लड़की के साथ हुआ उसने पतला दिखने के चक्कर में अपनी जान गवा दी.
अधूरा ज्ञान सबके लिए है ख़तरनाक
आजकल हर छोटी बड़ी समस्या के लिए लोग गूगल और यूट्यूब का सहारा लेते है. चाहे वह स्वास्थ्य से जुड़े हों या कोई अन्य समस्या, लेकिन यह अधूरा ज्ञान आपका जान का दुश्मन भी बन जाता है.
यूट्यूब से देख कर ना करें बेवकुफ
कई लोग डॉक्टर की फीस बचाने के चक्कर में ऑनलाइन देखकर खुद से ही अपना इलाज शुरू कर देते है,जो आपके लिए काफी ज्यादा खतरनाक है. दरअसल एक लड़की ने सोशल मीडिया पर सर्च किया और फिर उसने कुछ ऐसा खा लिया जिसके कुछ घंटों के अंदर उसकी मौत हो गई.
पढ़े हैरान करनेवाला मामला
अब बता दे कि ये हैरान करने वाला मामला हैतमिलनाडु के मदुरै का है.जहां मीनांबलपुरम की रहने वाली कलैयारसी (19) अपने बढ़ते वजन से छुटकारा पाने के लिए यूट्यूब पर एक वीडियो देखा.और वीडियो में बताते गए बोरेक्स सोडियम बोरेट दुकान से खरीदकर लाई और खा लिया. वीडियो में बताया गया था कि ये खाने से तेजी से वजन घटता है.जानकरी के मुताबिक लड़की ने 16 जनवरी को सोडियम बोरेट खरीदा और 17 जनवरी को खा लिया.इसको खाने के बाद उल्टी और दस्त की समस्या होने लगी.हालत इतनी गंभीर हो गई है कि अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन डॉक्टर ने रेफर कर दिया, वही कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
आपको बताएं कि बोरेक्स, जिसे सोडियम टेट्राबोरेट भी कहा जाता है, असल में घरों में सफाई, कपड़े धोने के डिटर्जेंट और कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल होता है. यह इंसानी शरीर के लिए एक जहर की तरह काम करता है. इसे निगलने से किडनी फेलियर हो सकता है. शरीर के अंदरूनी अंगों में जलन और ‘केमिकल पॉइजनिंग’ हो जाती है. कई दफे यह सीधे मौत का कारण बनता है. अमेरिका सहित कई देशों में खाद्य पदार्थों में इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध है.वही लड़की की मौत के बाद उसके पिता ने संदिग्ध मौत का मामला मानते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
