पलामू (PALAMU): आपने एक से एक दामाद देखे होंगे, जो अपने ससुराल वालों के लिए दामाद नहीं बल्कि बेटे का फर्ज निभाते हैं. पर पलामू के इस इलाके में दामाद तो हत्यारा बन गया, जिसने चाकू मारकर अपने ससुर की जान ले ली.
दरअसल जिले में एक घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां एक दामाद ने अपने ससुराल पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और साली गंभीर रूप से घायल हो गईं. मामला गुरुवार रात छतरपुर थाना क्षेत्र के लबैया पंचायत अंतर्गत गहेरिया गांव का है.
मृतक की पहचान सुनील यादव के रूप में हुई है. वहीं, आरोपी लवकुश यादव घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, लवकुश यादव बाहर राज्य में काम करता था और हाल ही में ट्रेन से जपला रेलवे स्टेशन पहुंचा था. वहां से वह सीधे अपने ससुराल गहेरिया गांव आया और पत्नी को अपने साथ घर ले जाने को लेकर विवाद करने लगा.
उसके बाद कहासुनी के दौरान आरोपी ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर सुनील यादव पर भी उसने चाकू से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शोर सुनकर साली कविता कुमारी भी वहां पहुंची और पिता व बहन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. गंभीर रूप से घायल रीता देवी और कविता कुमारी को इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी के संबंध तनावपूर्ण थे. लवकुश यादव की शादी तीन साल पहले सुनील यादव की बेटी रीता देवी (23) से हुई थी. आपसी विवाद के चलते रीता अपने मायके में रह रही थी. इसी बात को लेकर यह खूनी वारदात हुई. पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
