टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब भी हम किसी नई जगह पर नौकरी या रोजगार के लिए जाते है तो वहां हमें किराए के मकान पर रहना पड़ता है, क्योंकि हमारे पास कोई ऐसा विकल्प नहीं होता कि हम अपना घर तुरंत बनवा सके. जिसकी वजह से लोगों को किरए पर रहना पड़ता है,लेकिन कभी-कभी मकान मालिक बेवजह आपके घर पर बार-बार आ धमकते है और आपके निजी जीवन में दखल देते है,जो पुरी तरह-तरह से गलत है. बार-बार किसी ना किसी बहाने से आपके घर में घुसना रेंट एग्रीमेंट का उल्लंघन है जिसको लेकर आप कानूनी कार्रवाई भी कर सकते है.
कोई भी आपकी प्राइवेसी में बाधा नहीं बन सकता
आपको बता दे कि भले ही आप किराये के मकान में रह रहे है लेकिन फिर भी आप उसके लिए पैसे दे रहे है जिसमे आपको पूरी तरह से प्राइवेसी के साथ रहने का अधिकार है. कोई भी आपकी गोपनियता और शांति से रहने का अधिकार नहीं छिन सकता है चाहे वह आपका मकान मालिक ही क्यों ना हो.ऐसे में सवाल उठता है कि अगर मकान मालिक आपके घर में बार-बार घुस रहा है और आपको परेशान कर रहा है तो ऐसे में आप कौन-कौन से एक्शन ले सकते है. चलिए आपको बताते है.
पहले ही रेंट एग्रीमेंट में इन बातों को साफ करेगा दें
यदि आप चाहते है कि आपका मकान मालिक आपको बार-बार परेशान न करे तो आपको घर लेने से पहले ही रेंट एग्रीमेंट में इन बातों को साफ तौर पर लिख देना चाहिए कि कभी भी मकान मालिक आपको आपके घर में नहीं आ सकता है. वह आने से पहले आपको सूचित करेगा तभी आपके घर में प्रवेश कर पायेगा.यदि इसके बावजुद भी मकान मालिक रेंट एग्रीमेंट का उलंघन करता है तो आप कोर्ट में जा सकते है.
क़ानूनी कार्यवाई कर सकते है आप
आपको बता दें कि अगर रेंट एग्रीमेंट में बातें साफ होने के बाद भी मकान मालिक परेशान करता है और बार-बार आपके घर में आ रहा है तो आप मोशन डिटेक्टिंग कैमरा लगा कर सबूत जमा कर सकते है और इसको कोर्ट में जब जरूरत पड़े तो सबूत के तौर पर दिखा सकते है.आप सबसे पहले मकान मालिक के खिलाफ पुलिस में जाकर एफआईआर दर्ज करवा सकते है और आप कोर्ट में भी जा सकते है.
3 महीने की जेल और जुर्मना हो सकता है
आपको बता दें कि अगर मकान मालिक बार-बार घर में घुसता है और आप ये बात कोर्ट में साबित कर देते हैं तो आईपीसी की धारा 447 के तहत उसको 3 महीने तक ही जेल और जुर्मना भुगतना पड़ेगा.इसलिए आगे से कभी भी अगर मकान मलिक आपको किसी भी तरह से परेशान करें तो आप सीधे पुलिस में शिकायत करें ना कि उसके अत्याचार को बर्दाश्त करें.
