TNP DESK- वैशाली में एक विडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति खुद को मुन्ना शुक्ला का भतीजा बताकर कुछ लड़कों को मारने पीटने का धमकी देते नजर आ रहा है. वीडियो के बारे पड़ताल किया गया तो पता चला कि जो व्यक्ति खुद को मुन्ना शुक्ला का भतीजा बता रहा है. वह लालगंज स्टेशन का स्टेशन मास्टर मनोज कुमार है. हालांकि विडियो वायरल होने के बाद स्टेशन मास्टर के द्वारा माफी भी मांगते वीडियो देखा गया है.
दरअसल यह वीडियो चार पांच दिन पहले का है. जब कुछ लड़के स्टेशन पर मोटरसाइकिल से चक्कर मार रहे थे. तब ही उन लड़को के गलत व्यवहार को देखकर स्टेशन मास्टर मनोज कुमार स्टेशन पर मोटरसाइकिल घुमाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए मना किये तो लड़के उनसे उलझने लगे. काफी समझाने के बावजूद भी जब लड़के उनसे उलझते चले गये तो बर्वस उनके मुंह से यह निकल गया कि "मै भी मुन्ना शुक्ला का भतीजा हुँ चिर दूंगा." इतना सुनते ही सभी लड़के वहां से भाग खड़े हुए. हालांकि जब यह वीडियो वायरल हुआ तो स्टेशन मास्टर साहब को यह एहसास हुआ कि वह कुछ ज्यादा बोल बैठे उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था. जिसके बाद मीडिया द्वारा इस पर सवाल करने पर उन्होंने माफी मांगा. उन्होंने कहा कि चुंकि वह लड़के उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे थे ऐसे में उन्हें लगा कि मुन्ना शुक्ला का रिश्तेदार बताने पर शायद वह भाग जाएंगे यही सोंचकर वे बोल बैठे. बोलने के बाद लड़के भाग भी गए. उन्होंने कहा कि कानून का सहारा लेने पर उन बच्चों का करियर बर्बाद हो सकता था इसलिए डरा धमका कर भगाना उनका उदेश्य था ना कि किसी का दिल दुखाना. बनाने की मुन्ना शुक्ला लालगंज विधानसभा सीट पर उनकी पत्नी अन्नु शुक्ला दोनों विधायक रह चुके हैं और मुन्ना शुक्ला का लालगंज क्षेत्र में बाहुबली वाला छवि है जिसका उपयोग कर स्टेशन मास्टर के द्वारा स्टेशन पर घूम रहे हैं युवकों को भगाया गया है.
