Tnp DESK- बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार समय-समय पर वैकेंसी निकाल रही है इसी के तहत बिहार के बेगूसराय जिले में आज बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात मिलने वाली है. युवा रोजगार एवं कौशल विभाग बिहार सरकार की ओर से आज बेगूसराय में रोजगार मेला आयोजित किया गया है. इस मेल के तहत सरकार 1000 से अधिक युवाओं को रोजगार देना चाह रही है. यह मेला शहर के ईट मैदान वीर कुंवर सिंह चौक पर सुबह 10:00 से शाम 4:00 तक आयोजित की गई है.
इस मेला के तहत सरकार का लक्ष्य है कि जिले में जितने भी बेरोजगार युवा है उन्हें रोजगार मिल सके. वही इस अपॉर्चुनिटी को लेकर कौशल विकास विभाग ने बताया है कि यह अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला है.
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 15 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. यह कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, फाइनेंस, माइक्रोफाइनेंस और सर्विस सेक्टर जैसे अलग-अलग क्षेत्र में युवाओं की भर्ती करेगी. इसको लेकर जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि कंपनियां मौके पर ही अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लगी और फिर उनके योग्यता के आधार पर उनका सिलेक्शन करेगी. सबसे अच्छी बात यह है कि युवाओं को ऑफर लेटर भी ऑन स्पॉट दिया जाएगा .
जरूरी योग्यता
इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए युवाओं के पास मैट्रिक इंटर आईआईटी डिप्लोमा और ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. अगर अपनी योग्यता के मुताबिक उम्मीदवार इस इंटरव्यू में सेलेक्ट हो जाते हैं तो फिर कंपनी उनके सैलरी और अन्य सुविधाओं की जानकारी भी देगी.
रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य होगा .
इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अगर अभ्यर्थियों को कोई भी और जानकारी चाहिए तो वह विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 06243464889 पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.
लोग सरकार की इस पहल को काफी सराहनीय बता रहे हैं. सरकार के इस पहल से राज्य में न केवल बेरोजगारी कम होगी बल्कि मानव संसाधन का सही से उपयोग हो पाएगा और बेरोजगार युवाओं के कौशल का भी विकास होगा.
