TNP DESK-: शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने स्पेशल एजुकेटर के कुल 987 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती अभियान देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में निकाला गया है.इस भर्ती के तहत स्पेशल एजुकेटर के पदों पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन कर पाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता
12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए.स्पेशल एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.इसके साथ ही CTET Paper-I पास किया हो.
टीजीटी (TGT) के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
स्पेशल एजुकेशन में B.Ed. या फिर जनरल B.Ed. के साथ स्पेशल एजुकेशन में 1 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके लिए CTET Paper-II पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा नियमानुसार निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
KVS स्पेशल एजुकेटर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा इंटरव्यू उड़ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जा सकता है
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार KVS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
