टीएनपी डेस्क (TNP DESK): चांदी चाँद पर और सोना सातवें आसमान पर की कहावत अब सच होती नजर आ रही है. हलही में चआनंदी तीन लाख रुपये पार हुई थी, जिसके बाद लोगों को चांदी सभी रिकार्ड तोड़ती नजर आई थी. पर अब आलम यह है की जल्द ही चांदी चार लाख के पार पहुँचने वाला है.
दरअसल चांदी की कीमतें इन दिनों ऐसी रफ्तार से बढ़ रही हैं कि आम निवेशक ही नहीं, बाजार के जानकार भी हैरान हैं. हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं कि जिस स्तर की कल्पना अभी तक नहीं की जा रही थी, चांदी पहले ही उसे पार कर चुकी है. अनुमान जताया जा रहा है कि इसी सप्ताह चांदी का भाव 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़े को भी पार कर सकता है.
इस तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज दो कारोबारी दिनों में चांदी की कीमत में करीब 53 हजार रुपये प्रति किलो की उछाल दर्ज की गई है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.
एमसीएक्स पर चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
एमसीएक्स में मार्च डिलीवरी वाली चांदी के वायदा सौदे 7 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाकर 3.83 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए. वहीं, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के चलते सोने की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखा गया. सोना वायदा बाजार में 1.62 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.
वायदा कारोबार का मतलब उस धातु की खरीद-फरोख्त से है, जिसकी आपूर्ति भविष्य में की जानी होती है और जिसकी कीमत आज तय की जाती है. इस समय निवेशक भविष्य की अनिश्चितताओं को देखते हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं.
एक दिन में इतनी बढ़ी चांदी की कीमत
एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी के अनुबंधों में 26,800 रुपये से अधिक यानी करीब 7.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और भाव 3,83,100 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. वहीं, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के वायदा सौदे करीब 4,700 रुपये यानी 3 प्रतिशत चढ़कर 1,62,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गए.
इससे पहले दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी चांदी के हाजिर भाव में एक ही दिन में 40,500 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी. हाजिर और वायदा बाजार के आंकड़ों को मिलाकर देखें तो दो दिनों में चांदी करीब 53 हजार रुपये महंगी हो चुकी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखी जबरदस्त तेजी
विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की ओर निवेशकों के बढ़ते रुझान के कारण कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी 9 प्रतिशत से अधिक उछलकर 115 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई.
इंडसइंड सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिगर त्रिवेदी के अनुसार डॉलर में तेज गिरावट के बाद निवेशकों ने चांदी को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में चुना है, जिससे इसकी कीमतों में जोरदार उछाल आया है.
सोना भी ऐतिहासिक स्तर पर
कॉमेक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के दाम 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 5,250 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस विश्लेषक मानव मोदी का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति से पहले बनी अनिश्चितता और डॉलर के करीब चार साल के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण सोने की कीमतों में मजबूती बनी हुई है. मौजूदा हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी में तेजी थमने के संकेत फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं.
