हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में भगवानपुर थाने की पुलिस अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जालसाजी करने मामले में जेडीयू पूर्व जिला प्रवक्ता कुमारेश्वर सहाय को गिरफ्तार कर लिया है जो गलत जमीन बेचकर 19 लाख 95 हजार रुपए का एक महिला से ठगी कर लिया था. इस मामले में भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव निवासी सीताराम पासवान कि पत्नी मुन्नी देवी ने भगवानपुर थाना में पुलिस से लिखित शिकायत की थी.
भगवानपुर थाना में दर्ज किया गया था मामला
जांच पड़ताल के बाद मामला को भगवानपुर थाना में कांड संख्या 304/25 दर्ज किया गया जिसमें फरार चल रहे कुमारेश्वर सहाय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सूचना मिला कि कुमारेश्वर सहाय मुजफ्फरपुर जिले में छिपा हुआ है जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि भगवानपुर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी अपर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले से उसे गिरफ्तार कर लिया हैजिसकी पुष्टि सदर एसडीपीओ 02 गोपाल मंडल ने की है.
जालसाजी के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि जालसाजी करने मामले में एक व्यक्ति को भगवानपुर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित महिला मुन्नी देवी का यह आरोप है कि कुमारेश्वर राय ने गलत जमीन लिखकर उनसे 19 लाख 95 हजार का ठगी किया था और उस जमीन का म्यूटेशन नहीं हो रही थी. इसके बाद महिला के द्वारा कुमारेश्वर राय से रुपए लौटाने को लेकर कहा गया था जिसके बाद कुमारेश्वर सहाय ने महिला को दो चेक एक 13 लाख और दूसरा चेक 10 लाख का दिया था.लेकिन अकाउंट में रुपए नहीं रहने के कारण दोनों चेक बाउंस हो गया और कुमारेश्वर राय रुपए देने में आनाकानी करने लगे.
भू-माफियाओं और सफेदपोश नेताओं के गठजोड़ पर सवाल
इसके बाद महिला मुन्नी देवी ने न्याय के लिए भगवानपुर थाने पहुंची थी जहां पर लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अब गिरफ्तार कर ली है.आज पुलिस ने मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान रोड से गिरफ्तार कर ली है. बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ हाजीपुर एसीजेएम-छह की अदालत से अजमानतीय वारंट जारी किया गया था. लंबे समय से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे. आरोपी मूल रूप से वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के असतपुर सतपुरा गांव के निवासी हैं. फिलहाल कुमारेश्वर सहाय को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर भू-माफियाओं और सफेदपोश नेताओं के गठजोड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
