हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मैदा टोली गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा 2 से 3 राउंड हवाई फायरिंग किए जाने से इलाके में दहशत फैल गई. फायरिंग कर भाग रहे अपराधी की तस्वीर CCTV में कैद हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले कि जांच पड़ताल करने में लगी हुई है.
मौके से पुलिस ने तीन को खाली खोखा बरामद किया
गोली चलने के आवाज सुनते ही मैके पर अफरातफरी मच गई जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले कि जांच पड़ताल करने में लगी हुई है.मौके से पुलिस ने तीन को खाली खोखा बरामद किया है. बताया गया कि ऑनलाइन गेमिंग में पैसे के विवाद को लेकर फायरिंग की गई है.
