टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां मुजफ्फरपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने कथित तौर पर उसके घर में घुसकर अपने दामाद को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और परिवार वाले सदमे में हैं.
यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में हुई. मृतक की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात कुछ लोग अचानक आयुष के घर में घुस गए और उसे गोली मार दी. आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा. इससे पहले कि परिवार वाले उसे बचाने की कोशिश करते, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सिवाईपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH अस्पताल भेज दिया है. क्राइम सीन से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक की पत्नी तनु कुमारी ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
तनु ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने आयुष कुमार से लव मैरिज की थी. इस शादी से उसका परिवार बहुत नाराज था. शादी के बाद से उसे और उसके पति को कई बार जान से मारने की धमकियां मिली थीं. तनु ने यह भी बताया कि उसका मायका और ससुराल पास-पास ही हैं. इस कपल का एक आठ महीने का बेटा भी है, जो अब हमेशा के लिए अपने पिता से दूर हो गया है. घटना के बाद से तनु और उसके ससुराल वाले सदमे में हैं और घर में मातम पसरा हुआ है.
ऑनर किलिंग के इस मामले में मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने कहा कि, मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है. लगाए गए सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
