बाढ़ : अनुमंडल अंतर्गत बेलछी प्रखंड कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेला में आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में युवक-युवतियो ने भाग लिया. रोजगार की तलाश में आए लोगों में उत्साह देखने को मिला. मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और दर्जनों चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए. मौके पर कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे.
दो हजार से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दो हजार से ज्यादा लोगों का इस रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन हुआ है और इसमें से लगभग तीन सौ लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी प्रखंड में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उसे आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. यहां जिन-जिन को नौकरी मिलेगी उन्हें बत्तीस हजार से पैंतीस हजार रुपए तक वेतन मिलेगा. लोगों के बेलछी से पटना जाने के लिए सरकारी बसों की मांग पर उन्होंने कहा कि लोगों के द्वारा मांग की गई है मार्च में ट्रांसपोर्ट की 159 बसें आने वाली है इसके बाद यहां बस चलाने पर विचार किया जाएगा.
हर परिवार के एक महिला सदस्य को नौकरी
अभी बिहार और बिहार के बाहर भी सरकारी बसें चलाई जा रही है जिसमें पर्व त्योहारों में विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने कहा कि हर परिवार के एक महिला सदस्य को नौकरी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी यह बिहार सरकार की घोषणा की जा चुकी है. जीविका में जुड़ी महिलाओं को आगे बढ़ाने की बातचीत अभी चल रही है. रोजगार के लिए दस-दस हजार रुपए महिलाओं को देने के बाद अब दो-दो लाख देने की योजना की समीक्षा की जा रही है.
