टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है. कब,किसे कहा, क्या हो जाए किसी को पता नहीं.दरअसल आए दिन सोशल मीडिया समाचार, टीवी के माध्यम से कुछ ऐसी खबरें और फ़ोटो देखने को मिलती है जो ये बताती है कि जीवन का कोई ठिकाना नहीं. ये महज एक वाक्या नहीं बल्की ऐसा कड़वा सच जो हर किसी को स्वीकार करना पड़ता है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने यह बता दिया है कि आप जब तक है इस धरती पर तब तक है. कब आपका पता इस दुनिया से कट जाएगा आप भी नहीं जानते.
हाई स्पीड ट्रक के रूप में आई मौत
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह काफी ज्यादा है हैरान करनेवाला है जिसमे आप देखेंगे कि एक हाईवे के ढाबे के बाहर कुर्सी लगाकर 8 से 10 लोग चाय पी रहे है.वही वे लोग आराम से बातें करते हुए नज़र आ रहे है उन्हें कोई भी अंदाज़ा नहीं है कि मौत खुद चलकर उन तक आ रही है.तभी अचानक एक ट्रक हाई स्पीड में मौत बनकर आती है और पूरा नजारा ही बदल जाता है.हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
काफी हैरान करने वाला है वायरल वीडियो
वीडियो में दिखता है कि हाईवे किनारे बने एक ढाबे पर दोस्तों का एक छोटा सा समूह बैठा हुआ है. कोई मोबाइल देख रहा है, कोई बातचीत में मशगूल है और कोई खाने के आने का इंतजार कर रहा है. माहौल शांत है, न कोई शोर, न कोई हलचल. ऐसा लगता है जैसे समय थम सा गया हो. लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि ये शांति बहुत ही डरावनी घटना से पहले की है.तभीअचानक कैमरे के फ्रेम में एक ट्रक दिखाई देता है जो हाईवे से गुजर रहा होता है. ट्रक की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं लगती, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जो पूरे दृश्य को बदल देता है. ट्रक का एक पहिया अचानक निकलकर अलग हो जाता है. पहिया अलग होते ही ट्रक का संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीधे ढाबे की ओर मुड़ जाता है. इस सीसीटीवी फुटेज को देखकर ये लगता है कि अगर एक सेकंड की भी देर हो जाती, तो ये हादसा कई लोगों की जान ले सकता था.
They were dead! 😳 pic.twitter.com/UTn9nHs5XE
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 21, 2026
वीडियो पर लोग भर भरकर कमेंट कर रहे है
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @coolfunnytshirt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसको अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है तो वहीं लोग, इसको काफी ज्यादा, लाइक, शेयर और कमेंट भी कर रहे है.एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, कब मौत बुला ले. दूसरे ने लिखा मौत बता कर नहीं आती.
