बक्सर : हथियारों से लैस अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गोलियों से भुना. बुरी तरह जख्मी व्यवसायी 25 वर्षीय राकेश कुमार गुप्ता जीवन और मौत से जुझ रहे हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दुकान बंद कर रहे व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना इलाके के राजापुर बेनीवाल के डेरा गाँव में रात साढ़े नौ बजे के करीब अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया जब किराना दुकान व्यवसायी अपने दुकान को बन्द कर रहा था तब अपराधियों ने गोलियां बरसा दी.ग्रामीण परिवेश में गाँव में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
कान के समीप लगी गोली, हायर सेंटर पटना रेफर
बक्सर सदर अस्पताल इमर्जेंसी ऑन ड्यूटी डॉ. ए. सी. मिश्रा ने बताया कि कान के समीप गोली लगी है जिन्हें इलाज के बाद हायर सेंटर पटना रेफर किया गया है. इधर घटना की सूचना के बाद जख्मी को देखने पहुंचे राजद किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने कहा कि इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. ग्रामीण इलाके के व्यवसायी अपनी दुकान बन्द कर रहे थे तबतक अपराधियों ने हमला बोल कर गोली मार दी. इलाके की थाना पुलिस कभी इलाके में गस्ती तक नहीं करती. अपराधियों का मनोबल अपने चरम पर है.
