टीएनपी डेस्क (TNP DESK): गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और ऑफिस ग्रुप्स में खास अंदाज में शुभकामनाएं भेजते हैं. कोई टेक्स्ट मैसेज भेजता है तो कोई GIF, इमेज या स्टिकर का इस्तेमाल करता है. अगर आप भी इस बार कुछ अलग करना चाहते हैं, तो WhatsApp के इन-बिल्ट फीचर्स की मदद से बेहद आसानी से कस्टम Republic Day स्टिकर और इमेज बना सकते हैं.
WhatsApp में पहले से ही कई तरह के स्टिकर उपलब्ध हैं, लेकिन अब यूजर्स खुद का कस्टम स्टिकर भी तैयार कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं पड़ती और पूरा प्रोसेस एक मिनट से भी कम समय में पूरा हो जाता है.
WhatsApp पर ऐसे बनाएं कस्टम स्टिकर
सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp ऐप खोलें. इसके बाद उस व्यक्ति या ग्रुप की चैट ओपन करें, जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं. अब स्टिकर आइकन पर टैप करें और Create New विकल्प चुनें. इसके बाद आपके फोन की गैलरी खुल जाएगी, जहां से आप अपनी पसंद की फोटो चुन सकते हैं.
फोटो सेलेक्ट करने के बाद आप उसमें टेक्स्ट, रंग, इमोजी या दूसरा स्टिकर भी जोड़ सकते हैं. जब डिजाइन पूरा हो जाए, तो सेंड बटन पर टैप करें. आपका कस्टम Republic Day स्टिकर तुरंत भेज दिया जाएगा.
Meta AI से बनाएं Republic Day स्पेशल इमेज
WhatsApp में मौजूद Meta AI की मदद से भी आप Republic Day 2026 से जुड़ी खास इमेज बना सकते हैं. इसके लिए WhatsApp में Meta AI को ओपन करें और इमेज बनाने का प्रॉम्प्ट दें, जैसे Republic Day 2026 Image. आप चाहें तो प्रॉम्प्ट में टेक्स्ट लिखने का निर्देश भी दे सकते हैं, जिससे वह शब्द इमेज में शामिल हो जाएं.
तैयार इमेज को आप आसानी से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या किसी भी WhatsApp ग्रुप में शेयर कर सकते हैं और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एक खास अंदाज में दे सकते हैं.
