☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  1. Home
  2. /
  3. Trending

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना,चयन होने पर मिलेगा 1.50लाख हर माह, जानिए पूरी प्रक्रिया  

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना,चयन होने पर मिलेगा 1.50लाख हर माह, जानिए पूरी प्रक्रिया  

पटना(PATNA): नीतीश कैबिनेट ने राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत की है. सरकार और आईआईएम बोधगया के साथ साझेदार कर राज्य के युवाओं के लिए यह योजना शुरू की गई. जिसमें 121 फेलोज का चयन होना है.इस खबर में बताएंगे की अगर आप भी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का लाभ लेना चाहते है. तो आपको क्या करना होगा.इसकी पूरी जानकारी आपको इस खबर में देंगे.       

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना से संबंधित जानकारी और आवेदन की पूरी प्रक्रिया कैसे होगी. यह भी आपको बताते है. इस योजना को लेकर सरकार गंभीर है. फेलोशिप के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने और  योजना के प्रचार-प्रसार पर फोकस कर रही है.जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थी इससे जुड़ पाए. उनके तक यह जानकारी पहुंच सके.इसी कड़ी में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना और IIM बोधगया के द्वारा संयुक्त रूप से सूचना एवं जन संपर्क विभाग में प्रेस वार्ता किया गया. जिससे मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की जानकारी हर किसी के पास पहुंच सके.

सबसे पहले जान लेते है कि मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना क्या है. कब इसकी शुरुआत हुई. सरकार ने राज्य में प्रशासनिक सुधार, क्षमता वर्धन और नवाचार (Innovation) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी "मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना" की शुरुआत 09 सितंबर, 2025 को किया. मंत्रिपरिषद की बैठक में इस योजना को स्वीकृति दी गई. यह योजना राज्य सरकार के सुशासन कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

सरकार की कोशिश है. जो युवा प्रतिभाशाली है उन्हे पैसे की वजह से कठिनाई ना उठाना पड़े.  प्रतिभाशाली युवा विषय-विशेषज्ञों को नीति निर्धारण और कार्यान्वयन की प्रक्रिया से जोड़ना है.  ये फेलोज सरकारी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्प्रेरक (Catalyst) के रूप में कार्य करेंगे.  जिससे बिहार के विकास को नई ऊर्जा और गति प्राप्त होगी . इस फेलोशिप दो साल की होगी.

योजना के अंतर्गत कुल 121 फेलोज का चयन किया जाना है.  इन्हें नगर निगम, जिला समाहरणालय, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, सचिवालय के विभिन्न विभागों, विकास आयुक्त कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, उपमुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री सचिवालय जैसे प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों में संबद्ध किया जाएगा .

सबसे बड़ी बात की फेलोज को उनकी क्षमता और योग्ता के आधार पर हर माह एक मोटी रकम भी दी जाएगी.₹ 80,000 से ₹ 1,50,000 तक का निश्चित मासिक मानदेय के रूप में दिया जाएगा. मानदेय के साथ साथ शैक्षणिक लाभ भी मिलेगा. फेलोशिप की अवधि सफलतापूर्वक पूरा करने वालों को  आई.आई.एम. (IIM) बोधगया द्वारा 'लोक नीति एवं सुशासन' (Public Policy and Governance) में Post Graduate का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा.

बिहार सरकार के तत्वाधान में आईoआईoएमo बोधगया के द्वारा साझेदारी में इस शैक्षणिक कार्यक्रम के योजना का  क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी और आई.आई.एम. बोधगया के बीच दिनांक 27 नवंबर, 2025 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.  यह समझौता फिलहाल तीन वर्षों के लिए है, जिसका आपसी सहमति से अवधि विस्तार किया जा सकेगा .

फेलोशिप पूर्ण होने पर PG के सर्टिफिकेट के साथ सरकार के द्वारा भी अनुभव का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिससे आगे कहीं नौकरी में वह काम असकता है.   

कौन कर सकता है आवेदन 

  • प्रबंधन/नीति/विकास/लोक प्रशासन/क्षेत्रीय नियोजन/विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं संबद्ध विषयों में किसी प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री.
  • अभ्यर्थियों के पास CAT/GMAT/GRE/GATE/UGC-NET/CSIR-NET में वैध स्कोर होना आवश्यक है.
  • राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (INI), केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLU) से उपर्युक्त विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री धारक अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षाओं के स्कोर से छूट दी गई है.
  • केवल बिहार के मूल निवासी ही इस योजना के लिए पात्र हैं. आयु सीमा और आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार के प्रचलित नियम प्रभावी होंगे.

अन्य सुविधाएँ :

राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण, योजनाबद्ध प्रशिक्षण तथा IIM बोधगया द्वारा निरंतर मेंटरशिप की सुविधा उपलब्ध होगी .

साक्षात्कार चक्र एवं अंतिम तिथियाँ

  • चक्र 1: आवेदन की अंतिम तिथि – 17 दिसंबर 2025 . साक्षात्कार – 27 एवं 28 दिसंबर 2025
  • चक्र 2: आवेदन की अंतिम तिथि – 31 दिसंबर 2025 . साक्षात्कार – 10 एवं 11 जनवरी 2026
  • चक्र 3: आवेदन की अंतिम तिथि – 15 जनवरी 2026 . साक्षात्कार – 24 एवं 25 जनवरी 2026
  • चक्र 4: आवेदन की अंतिम तिथि – 31 जनवरी 2026 . साक्षात्कार – 07 एवं 08 फरवरी 2026

अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ

परिणाम की घोषणा मार्च 2026 (प्रथम सप्ताह)

कार्यक्रम का प्रारंभ/ फेलोज का प्रशिक्षण मार्च 2026 (द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह)

फेलोज का कार्यालयों में संबद्धता अप्रैल 2026 से

अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु वेबसाईट

इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट https://iimbg.ac.in/cmfs/ विज़िट कर सकते है . विशेष जानकारी हेतु ई-मेल: cmf@iimbg.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है .

इस अवसर पर IIM बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता सिंह सहाय, सोसाइटी के प्रशासनिक पदाधिकारी राशीद कलीम अंसारी (भाoप्रoसेo), विशेष कार्य पदाधिकारी सतीश रंजन सिन्हा, सामान्य प्रशासन विभाग की जन-संपर्क पदाधिकारी नुपुर झा तथा मिशन सोसाइटी एवं IIM बोधगया के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे .

Published at: 13 Jan 2026 07:23 PM (IST)
Tags:Chief Minister's Fellowship Scheme: If selectedyou will receive Rs 1.50 lakh per month. Know the complete process.NITISH KUMARbihar cm fellowship yojanabihar cm fellwoship yojan 2025bihar fellowship yojanabihar cm fellowshipcm fellowship biharfellowship yojana bihar 2025bihar fellowship yojana 2025bihar cm fellowship 2025bihar fellowship yojana benefitesbihar new fellowship yojana 2025cm fellowship salary biharbihar cm fellowship apply onlinebihar mukhymantri fellowship yojanabihar fellowship yojana online applycm office fellowship biharbihar cm fellowship scheme 2026NITISH KUMAR NEWSNITISH KUMAR UPDATE
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.