TNP DESK- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के तहत पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री विशेष विमान से बेतिया के लिए रवाना हो गए.
पटना एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ,मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और बिहार के डीजीपी विनय कुमार भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों का पहुंचना लगातार जारी रहा.
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेतिया में समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ ही वे उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक कर विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी.
इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण के बेतिया पहुंचकर जिले को करीब 180 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री इन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिससे जिले के औद्योगिक, कृषि और आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
सरकार की इस यात्रा का उद्देश्य जमीनी स्तर पर विकास योजनाओं की स्थिति का आकलन करना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देना है.
