पलामू (PALAMU): बीते दिनों हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी का एक महिला के साथ रील काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी के तहत मामले की जांच के दौरान पलामू पुलिस ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है और थाना प्रभारी सोनू चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. यह निर्णय पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लिया गया है.
पुलिस विभाग में किए गए इस फेरबदल के तहत पुलिस अंचल निरीक्षक पाटन चंदन कुमार को हुसैनाबाद थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. साथ ही आदेश के बाद उन्होंने पदभार भी संभाल लिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना परिसर में थाना प्रभारी द्वारा उनकी पत्नी के साथ बनाई गई रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. चर्चा बढ़ी और मामला तूल पकड़ता गया. इसके बाद पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया और एसपी ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में थाना प्रभारी के साथ उनकी पत्नी नजर आ रहीं हैं. ऐसे में गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के मौके पर पुलिस परिसर में इस तरह की रील बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वीडियो तेजी से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी बहस शुरू हो गई.
गौरतलब है कि कार्मिक विभाग ने 4 फरवरी 2025 को सरकारी कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया उपयोग को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन जारी की थी. इन निर्देशों के तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे WhatsApp, X और Instagram पर ऐसी कोई सामग्री पोस्ट करने से मना किया गया है, जो सरकारी सेवक आचरण नियमावली के विरुद्ध हो.
