रांची (RANCHI): झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 30 प्रस्ताव पारित किए गए. आज के कैबिनेट ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की तारीखें भी तय कर दी हैं जहां बजट सत्र को लेकर भी निर्णय लिया गया है. बजट सत्र 18 फरवरी से 19 मार्च तक चलेगा. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. आज के कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने स्टेट लॉ कमीशन का कार्यकाल दो साल बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा, हजारीबाग सेटलमेंट ऑफिस में काम करने वाले तीन कर्मचारियों की सेवाओं को रेगुलर कर दिया गया है.
BREAKING : 18 फ़रवरी से 19 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट में लिया गया निर्णय

Published at: 09 Jan 2026 06:15 PM (IST)