रांची (RANCHI): राजधानी रांची के पंडरा इलाके में शनिवार रात हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम ने लगातार छापेमारी कर इन आरोपियों को दबोचा.
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का सरगना संजय पांडे के अलावा बबलू, रवि, अज्जू साह और एक अन्य सहयोगी शामिल हैं. सभी आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
दो गुटों के बीच हुआ था खूनी संघर्ष
यह मामला पंडरा क्षेत्र के मान्या टावर के पास हुई हिंसक झड़प से जुड़ा है, जहां शनिवार की देर रात संदीप और संजय गुट आमने-सामने आ गए थे. आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दोनों पक्षों की ओर से अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं, जिसमें आकाश, विकास और रवि यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है.
जमीन सौदे को लेकर भड़की थी हिंसा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद की जड़ एक जमीन सौदे से जुड़ी है. जमीन की बिक्री से मिले पैसों के बंटवारे को लेकर दोनों गुटों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी, जो अंततः गोलीबारी में बदल गई. पुलिस का कहना है कि यह गिरोह इलाके में लंबे समय से सक्रिय है और जमीन कब्जाने व विवादित संपत्तियों की सौदेबाजी को अपना धंधा बना चुका है.
घटना के बाद पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अहम साक्ष्य जुटाए. मामले की कड़ियां जोड़ने के लिए जमीन से जुड़े एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
