रांची (RANCHI): आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने गुरुवार को झारखंड और बिहार के कई जिलों में एकसाथ व्यापक छापेमारी अभियान शुरू किया है. इस कार्रवाई के तहत राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर, हजारीबाग और बिहार के कुछ प्रमुख इलाकों में आयकर विभाग की टीमें अलग-अलग ठिकानों पर जांच कर रही हैं. अचानक हुई इस कार्रवाई से कारोबार जगत में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
बाबा राइस मील के ठिकानों पर कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी बाबा राइस मील से जुड़े विभिन्न परिसरों में की जा रही है. रांची में कांके रोड, नगड़ी, हरमू, बरियातू और रातू रोड सहित कई स्थानों पर आयकर की टीमों ने एक साथ दबिश दी है. विभाग को इनपुट मिला था कि कुछ बड़े कारोबारी अपनी वास्तविक आय छुपाकर बड़े स्तर पर कर चोरी कर रहे हैं.
2026 की पहली बड़ी छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार, इसी खुफिया सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने सुनियोजित तरीके से यह कार्रवाई शुरू की है. वर्ष 2026 में आयकर विभाग द्वारा की गई यह पहली बड़ी और समन्वित कार्रवाई मानी जा रही है.
जांच जारी, नामों का खुलासा नहीं
फिलहाल छापेमारी की प्रक्रिया जारी है. आयकर विभाग की ओर से अभी तक जांच के दायरे में आए व्यापारियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. टीमों द्वारा जब्त दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और वित्तीय लेन-देन की गहन पड़ताल की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने आने की संभावना है.
