रांची (RANCHI): राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानीटोला में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने कुछ ही दिन पहले पत्नी को गोली मार दी थी, जिससे बाद आरोपी पति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस और मौके पर पहुंचे हटिया डीएसपी ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया. साथ ही थोड़ी देर में मौके पर जांच के लिए एफएसएल की टीम पहुंचेगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने की बात कही जा रही है.
मृतक की पहचान डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोली वारिस चौक के पास रहने वाले तोकिर अंसारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तोकिर ने तीन दिन पहले अपनी पत्नी तरन्नुम परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद वह फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच मंगलवार देर रात उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मामले को लेकर मृतका के भाई मो. मोजाहिद ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा तोकिर अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट और प्रताड़ना करता था. बताया गया कि आरोपी का नशा के कारोबार से जुड़ाव था, जिसका तरन्नुम विरोध करती थी. इसी कारण तोकिर ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची.
डोरंडा थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 24 जनवरी को दोपहर में आरोपी की चाची ने फोन कर तरन्नुम की हत्या की सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे, जहां परिवार के सदस्यों ने बताया कि तोकिर ने तरन्नुम को सिर में गोली मारी थी. इसके बाद शव को बिस्तर पर लिटाकर उसके हाथ में हथियार रख दिया गया था, ताकि घटना को दूसरा रूप दिया जा सके.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए फरार चल रहे तोकिर ने अंततः फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
