हजारीबाग (HAZARIBAGH): हजारीबाग के बड़ा बाज़ार टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबी नगर में हुए जोरदार विस्फोट में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब कुछ लोग बाड़ी की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज़ दूर तक सुनाई दी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के लोग सहम गए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई.
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
फिलहाल विस्फोट के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमाका पहले से रखे गए विस्फोटक से हुआ या किसी अन्य कारण से. एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.
प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
