TNP DESK- बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन ज्ञान, बुद्धि और विद्या की देवी की आराधना की जाती है. मान्यता है कि यदि बच्चा पढ़ाई में कमजोर हो, एकाग्रता की कमी हो या परीक्षा में सफलता नहीं मिल रही हो, तो बसंत पंचमी के दिन कुछ विशेष दान-पुण्य करने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.
ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस शुभ दिन किए गए उपाय बच्चों की शिक्षा और विकास में सहायक होते हैं.
1. किताबों और कॉपियों का दान
बसंत पंचमी पर जरूरतमंद बच्चों को किताबें, कॉपियां, पेन-पेंसिल या स्कूल बैग दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और बच्चे की पढ़ाई में रुचि बढ़ती है.
2. पीले वस्त्र और पीली मिठाई का दान
इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है. पीले वस्त्र, बेसन के लड्डू या केसरिया मिठाई का दान करने से बुद्धि और स्मरण शक्ति तेज होती है.
3. सरस्वती मंत्र का जाप
बच्चे से या स्वयं “ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप कराएं. इसके बाद दान करने से उपाय का फल कई गुना बढ़ जाता है.
4. गरीब छात्रों को भोजन कराएं
बसंत पंचमी के दिन जरूरतमंद छात्रों या बच्चों को भोजन कराना बहुत पुण्यदायी माना गया है. इससे शिक्षा में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.
5. ब्राह्मण या गुरु को दक्षिणा
यदि संभव हो तो किसी गुरु, शिक्षक या ब्राह्मण को दक्षिणा और सम्मान दें. इससे विद्या संबंधी दोष दूर होते हैं.
कहा जाता है कि बसंत पंचमी पर सच्चे मन से किया गया दान-पुण्य बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाता है और मां सरस्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
