बांका : राज्य की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह दिग्विजय मंदार मेराथन कार्यक्रम के तहत ओढ़नी डैम का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची. उन्होंने खिलाड़ियों के लिए ओढ़नी डैम में वॉटर स्पोर्ट्स एकैडमी केंद्र निर्माण करने की बात कही जो खेल विभाग के माध्यम से बड़े पैमाने पर स्टीप सेंटर वॉटर स्पोर्ट्स कामाकिन और कनोईन खेले जाते हैं जैसे कि अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक खेले जाते हैं.
मिलेगा बेहतरीन प्रशिक्षण केंद्र
बिहार भी पीछे नहीं उससे भी एक कदम आगे बढ़कर काम किया जा रहा है. खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार के खिलाड़ियों के लिए गौरवान्वित बात कही जिसमें भारत से भी प्रतिभागियों का हिस्सा बनेगा. कामाकिन और कनोईन बेहतरीन प्रशिक्षण केंद्र बिहार के बांका को मिलेगा.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इससे पहले श्रेयसी सिंह की काफिला अपने निजी आवास जमुई जिला के गिद्धौर से ओढ़नी डैम आने के पहले भैरोगंज जमुआ मोड कटोरिया राधा नगर ककवारा कटेली बांका इत्यादि जगहों पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से फूल माला देकर स्वागत किया ओर इनके पिता सह पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए.
डैम का निरीक्षण
जबकि पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह के यहां मंत्री पहुंचकर वहां की जनता से रूबरू हुए. ओढ़नी डैम पहुंचते ही वोट पर सवार होकर पूरा डैम का निरीक्षण किया. मौके पर पूर्व सांसद पुतुल कुमारी और बाका जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के अलावा सभी पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन मौजूद रहे.
