TNP DESK- किशनगंज बाजार का एक अद्भुत और चमत्कारी घटना है, जो सौदागर पट्टी में पुष्पांजलि कपड़े की दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. गुरुवार के दिन, दोपहर के समय, एक तीन साल का मासूम बच्चा अपनी मां के साथ दुकान के बाहर खड़ा था। मासूमियत भरी उसकी नन्हीं आंखें इधर-उधर टहल रही थीं, तभी उसकी नजर ऊपर लटक रहे बिजली के तारों पर पड़ी,. शायद उस नन्हे से दिल को किसी अनहोनी का आभास हुआ. बिना देर किए, उसने अपनी मां का हाथ जोर से खींचा और उन्हें दुकान के अंदर की ओर ले गया. ठीक उसी पल, ऊपर से 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा. अगर वह बच्चा अपनी मां को तुरंत अंदर न ले जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. इस मासूम की सूझबूझ और त्वरित हरकत ने न सिर्फ उसकी, बल्कि उसकी मां की भी जान बचा ली. इसे कहते हैं चमत्कार! सचमुच, जैसा कि कहा जाता है, "जाको राखे साइयां, मार सके न कोई.
मां के लिए देवदूत बना मासूम! 3 साल के बच्चे को हो गया था अनहोनी का एहसास, तभी किया कुछ ऐसा कि CCTV में कैद हो गया चमत्कार, देखें-VIDEO

Published at:03 Oct 2025 11:18 AM (IST)