टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार में कडाके की ठंड पड़ रही है, जहां धूप का दर्शन करना भी लोगों को मुश्किल हो गया है.सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है, जिसको देखते हुए राजधानी में प्राइमरी स्कूल से लेकर कक्षा 5 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश शासन की ओर से जारी किया गया है.
6 से ऊपर के लिए समय में बदलाव
आज यानी 11 जनवरी से 13 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर ना पड़े, इसको देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है.वही क्लास 6 से ऊपर के लिए समय में बदलाव किया गया है, जहां अब सुबह 10:30 बजे से 3:00 बजे दोपहर तक स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे.
ठंड को देखते हुए फ़ैसला
आपको बता दे कि पहले यह आदेश 11 जनवरी यानि आज तक का था, लेकिन उसको बढ़ा कर अब 13 जनवरी तक कर दिया गया है.बिहार में ठंड के कहर को देखते हुए पटना के जिलाअधिकारी डॉक्टर त्यागरजन एसएम ने ये आदेश जारी किया है.स्कूलों के बंद हो जाने से अब बच्चों को थोड़ी राहत मिलेगी.क्योंकि ठंड में स्कूल जाना बच्चों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा था.
