टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आधार कार्ड हमारी पहचान है और 12 अंकों वाला आधार नंबर आज लगभग हर जरूरी वित्तीय और सरकारी काम की पहचान बन चुका है. बैंक खाता, पैन कार्ड, म्यूचुअल फंड, पीपीएफ अकाउंट और बीमा पॉलिसी जैसे कई कार्यों में आधार लिंक होना अब जरूरी हो गया है. आधार से जुड़ी सभी सेवाओं का संचालन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI करता है. UIDAI ने आधार धारकों की सुविधा के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कई ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई हैं. इन सेवाओं के माध्यम से लोग घर बैठे अपना पता अपडेट कर सकते हैं, आधार नंबर की वैधता जांच सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि उनके आधार से कौन सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जुड़ी हुई है.
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके आधार से मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी सही तरीके से लिंक और वेरिफाइड है या नहीं, तो यह प्रक्रिया बेहद आसान है. इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर ‘Verify Email or Mobile’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
मोबाइल नंबर सत्यापित करने के लिए अपना 12 अंकों का आधार नंबर, जिस मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना है वह नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें.
अगर आप ईमेल आईडी सत्यापित करना चाहते हैं, तो आधार नंबर के साथ अपनी ईमेल आईडी भरें और आगे की प्रक्रिया पूरी करें.
सत्यापन पूरा होते ही स्क्रीन पर आपकी जानकारी दिख जाएगी. इसके अलावा, myAadhaar पोर्टल के जरिए आप आधार से जुड़ी कई अन्य सेवाओं का भी आसानी से लाभ उठा सकते हैं, जिससे बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.
