पटना : सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षक कॉलोनी में किन्नरों के बीच हुए आपसी विवाद के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है. घायल महिला की पहचान काजल कुमारी के रूप में की गई है. उन्हें बाएं हाथ में चोट आई है. पुलिस के अनुसार. चोट किस हथियार से लगी है इसका स्पष्ट खुलासा चिकित्सकीय रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.
मामले में संलिप्त पांच लोग हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है तथा साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. फिलहाल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
.jpeg)