Tnp desk: जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरुण भारती को लेकर जिले में उस समय चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, जब शहर के विभिन्न इलाकों में उनके ‘लापता’ होने से जुड़े पोस्टर चिपकाए गए. कचहरी चौक, रजिस्ट्री ऑफिस, के.के.एम कॉलेज समेत कई प्रमुख स्थानों पर लगे इन पोस्टरों ने स्थानीय लोगों और राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है.
पोस्टरों में सांसद अरुण भारती के लंबे समय से क्षेत्र में नजर नहीं आने का उल्लेख किया गया है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में उनकी अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जताने के उद्देश्य से यह पर्चे लगाए गए हैं. हालांकि, इन पोस्टरों को किसने और किस मकसद से चिपकाया, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.
स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.कुछ लोग इसे राजनीतिक विरोध का तरीका बता रहे हैं, तो कुछ इसे जनप्रतिनिधि की जवाबदेही से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से भी मामले पर नजर रखी जा रही है, हालांकि अभी तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.
इस पूरे घटनाक्रम ने जमुई की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. अब सबकी निगाहें सांसद अरुण भारती की प्रतिक्रिया और प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि पोस्टर लगाए जाने के पीछे की वास्तविक वजह क्या है.
