टीएनपी डेस्क (TNP DESK): घूमना फिरना किसे नहीं पसंद है. ऐसे में लोग इस तकनीक के जमाने में यात्रा के दौरान नकद रखने के बजाय डिजिटल पेमेंट को ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक मानते हैं. यूपीआई के साथ-साथ कार्ड और मोबाइल से टैप-टू-पे का चलन तेजी से बढ़ा है. एक टैप और भुगतान पूरा. लेकिन यही सुविधा अब साइबर ठगों के लिए नया हथियार बनती जा रही है. खासकर पर्यटन स्थलों पर एक नया डिजिटल फ्रॉड सामने आया है, जिसे Ghost Tapping Scam कहा जा रहा है. इस स्कैम में लोग बिना किसी PIN या OTP के चुपचाप आर्थिक नुकसान का शिकार हो रहे हैं.
क्या है Ghost Tapping Scam
Ghost Tapping Scam एक हाई-टेक डिजिटल ठगी है, जिसमें आपके कार्ड या मोबाइल को छुए बिना ही खाते से पैसे कट जाते हैं. इसमें न तो PIN डालने की जरूरत होती है और न ही OTP आता है. अगर आपके फोन या कार्ड में टैप-टू-पे फीचर एक्टिव है, तो स्कैमर बेहद पास से अपने डिवाइस के जरिए ट्रांजैक्शन ट्रिगर कर सकता है. इस पूरे प्रोसेस में नियर फील्ड कम्युनिकेशन यानी NFC तकनीक का गलत इस्तेमाल किया जाता है और यूजर को भनक तक नहीं लगती.
कैसे दिया जाता है ठगी को अंजाम
आजकल अधिकतर स्मार्टफोन, डिजिटल वॉलेट और कॉन्टैक्टलेस कार्ड्स में NFC फीचर मौजूद होता है. स्कैमर इसी तकनीक का फायदा उठाते हैं. वे पोर्टेबल NFC रीडर या मॉडिफाइड मोबाइल अपने पास रखते हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वे कभी नकली दुकानदार बनकर टैप-टू-पे के लिए कहते हैं, तो कभी बिना बताए आपके बेहद करीब आकर ट्रांजैक्शन एक्टिव कर देते हैं. कुछ सेकंड की नजदीकी ही काफी होती है और खाते से पैसे कट जाते हैं.
विदेशों में तेजी से बढ़ रहे मामले
साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों के अनुसार Ghost Tapping Scam के मामले अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, इटली, थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे प्रमुख टूरिस्ट देशों में ज्यादा सामने आ रहे हैं. इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन और ट्रांजिट हब्स पर भी ऐसे मामलों की रिपोर्ट मिली है. जहां भीड़ ज्यादा होती है, वहां स्कैमर्स इस तरीके को आसानी से अंजाम दे रहे हैं.
क्या टैप-टू-पे अब भी सुरक्षित है
एक्सपर्ट्स का मानना है कि टैप-टू-पे तकनीक अब भी काफी हद तक सुरक्षित है, क्योंकि ट्रांजैक्शन एन्क्रिप्टेड होती है और डेटा चोरी करना आसान नहीं होता. हालांकि, अनजान और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर इसका दुरुपयोग संभव है. इसलिए तकनीक से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.
खुद को कैसे रखें सुरक्षित
अगर आप यात्रा पर हैं, तो अपने कार्ड और मोबाइल को हमेशा सुरक्षित रखें. जरूरत न होने पर NFC फीचर बंद रखें. बैंक और वॉलेट ऐप्स में ट्रांजैक्शन अलर्ट ऑन रखें. किसी भी संदिग्ध चार्ज की जानकारी मिलते ही तुरंत बैंक या कस्टमर केयर से संपर्क करें. छोटी-छोटी सावधानियां बड़े नुकसान से बचा सकती हैं.
डिजिटल पेमेंट ने जीवन को आसान जरूर बनाया है, लेकिन आंख मूंदकर भरोसा करना अब सुरक्षित नहीं है. सफर के दौरान थोड़ी सतर्कता और सही आदतें आपको Ghost Tapping Scam जैसे नए डिजिटल फ्रॉड से बचा सकती हैं.
