सीवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बडरम गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब पटाखा बम बनाने के दौरान अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मुर्तुजा अंसारी के रूप में की गई है.
विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुर्तुजा अंसारी अपने घर में पटाखा बम तैयार कर रहा था. इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी . पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है. विस्फोट के कारणों और इसमें किसी अन्य की संलिप्तता को लेकर जांच जारी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
उल्लेखनीय है कि एक ओर जिले में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, वहीं इस बम ब्लास्ट की घटना ने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
