भागलपुर : दोस्त ने ही दोस्त को चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कांझिया गांव के सरकारी स्कूल के समीप हुई. मृतक की पहचान युवराज उर्फ शिवराज के तौर पर की गई है. आरोपी का नाम सुमित है जो मृतक का दोस्त था. दोनों 12वीं कक्षा में एक साथ पढ़ते थे. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद सुमित अपने घर गया. वहां से चाकू लाया और फिर शिवराज के सीने में चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी.
इलाके में मचा हड़कंप
वारदात के बाद आरोपी सुमित मौके से फरार हो गया. घटनास्थल से मात्र 20 मीटर की दूरी पर मृतक शिवराज के पिता उमेश बैठे हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बेटे को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मधुसूदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली, सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
