धनबाद : उड़ीसा के बरबिल बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई डकैती घटना का तार धनबाद से जुड़ गया है. डकैती हुई ज्वेलरी की खरीद निरसा थाना क्षेत्र के जेवलरी शॉप में खपाने की जानकारी मिलने पर उड़ीसा की पुलिस रेड करने पहुंची.निरसा थाना क्षेत्र के भलजोड़िया रोड स्थित मां कामाख्या ज्वेलर्स, उसके मालिक मुन्ना बर्मन के पांड्रा मोड़ स्थित घर और दुकान में उड़ीसा की पुलिस टीम स्थानीय थाना के साथ रेड की. पुलिस ने दुकान और उसके नीचे स्थित गोदाम की ली तलाशी लिया. पुलिस की बड़ी कार्रवाई दुकान और उसके नीचे स्थित गोदाम में रेड की. जहां से सोना जब्त किया गया है.
उड़ीसा पुलिस ने निरसा क्षेत्र में की छापेमारी
19 जनवरी को उड़ीसा क्योंझर जिले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बरबिल शाखा में डकैती हुई थी. जहां आधा दर्जन हथियारबंद डकैतों ने कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बनाकर 6.4 किलो सोना और 8 लाख नगद लूट घटना को अंजाम दिया गया था. ऐसी घटना को लेकर उड़ीसा पुलिस निरसा क्षेत्र में छापेमारी की है. रेड के दौरान निरसा थाना और एमपीएल ओपी की पुलिस टीम भी उड़ीसा पुलिस के साथ मौजूद रही. कार्रवाई के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है. टीम ने 215 ग्राम सोना, जेवलरी शॉप के मालिक पिता और पुत्र मुन्ना बर्मन और किशन राज बर्मन को गिरफ्तार कर ली है. दोनों के मोबाइल को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है दोनों के मोबाइल से उड़ीसा में बातचीत के साक्ष्य टीम को मिली है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
.jpeg)