टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अखबारों और न्यूज चैनलों पर चलने वाली दुष्कर्म की घटनाएँ किसी दिल झकझोरने के लिए काफी है. इन घटनाओं से ना सिर्फ मानवता शर्मसार होती है बल्कि इंसानियत पर भी सवाल कहड़े होते हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां नाबालिक के साथ कुछ लोगों ने दरिंगड़ी की सारी हद पार करदी है.
दरअसल इस गंभीर आपराधिक घटना का मामल जुड़ा है 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा से जिसके साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. मिली जानकारी के अनुसार, चार युवकों ने छात्रा का अपहरण कर उसे दूसरे स्थान पर ले जाकर करीब 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी उसे बेहोशी की हालत में उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ महिला थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई. एफआईआर में तीन नामजद और एक अज्ञात आरोपी को शामिल किया गया है.
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी पीड़िता के घर के पास के ही एक मोहल्ले में रहता है. स्कूल आने-जाने के दौरान पिछले तीन महीनों से उसकी छात्रा से पहचान थी. इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण और दुष्कर्म की योजना बनाई.
पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा है और खिलौने बेचने का काम भी करती है. पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि 22 जनवरी को वह अपने घर के पास थी, तभी बाइक सवार चार युवक वहां पहुंचे और जबरन उसे अपने साथ ले गए. एक अज्ञात स्थान पर उसे बंधक बनाकर रखा गया, जहां आरोपियों ने बारी-बारी से उसका रैप किया. पर उनकी दरिंदगी यहीं नहीं रुकी और इन 24 घंटों के दरमियान उसके साथ 4 बार हैवानियत की और बाद में उसे बेहोशी की हालत में घर के समीप छोड़कर फरार हो गए.
वहीं पुलिस को अपनी शिकायत में छात्रा ने बताया है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई, जिससे वह बेहोश हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद एक आरोपी उसे बाइक से घर के पास छोड़ गया. मामला बिहार के नालंदा जिले का है जहां होश में आने पर पीड़िता ने पूरी आपबीती परिजनों को सुनाई. और इसके बाद थाने में मामला पहुंचा.
