☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

OPRMC मॉडल के तहत चमचमाएगी 19 हजार किलो मीटर सड़क,सचिव ने की बैठक 

OPRMC मॉडल के तहत चमचमाएगी 19 हजार किलो मीटर सड़क,सचिव ने की बैठक 

पटना(PATNA): राज्य की सड़क की गुणवंता और ठिकाऊ बनाने के लिए अब OPRMC मॉडल पर विभाग काम करेगा. OPRMC मॉडल के साथ राज्य की 19327 किलो मीटर सड़क को लेकर खाका तैयार किया गया है. जिससे सड़क बदहाल ना हो. गाड़ियां सरपट दौड़ती रहे.  OPRMC संधारण के लिए पथ निर्माण विभाग के सचिव ने समीक्षा बैठक कर नई रूप रेखा पर चर्चा किया है.        

पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में विभागीय सभाकक्ष में सड़कों के आधुनिक संधारण के लिए OPRMC-III (Output and Performance Based Road Maintenance Contract) के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक में सचिव ने सड़कों की गुणवत्ता और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार की गई नई रूपरेखा पर चर्चा की. 

प्रस्तुति के माध्यम से सड़क की रियल टाइम निगरानी, एआई/एमएल आधारित मॉनिटरिंग, सड़क एम्बुलेंस सेवा एवं उच्च स्तर के रखरखाव कार्यों की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. सड़कों के आधुनिक संधारण के लिए  पूर्व में लागू OPRMC-II की सफलता को देखते हुए OPRMC-III को नए संधारण प्रणालियों के साथ 7 वर्षों के लिए लागू किया जाएगा. 

सचिव ने बताया कि बिहार का OPRMC मॉडल देशभर में लागत-कुशल, टिकाऊ और पारदर्शी प्रणाली के रूप में मान्यता प्राप्त है. यह नीति राज्य में सड़क रखरखाव के क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी मॉडल बन चुकी है, जो सड़क उपयोगकर्ताओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा भी प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि OPRMC-III को और भी बेहतर और रियल टाइम मॉनीटरिंग को ध्यान में रखकर लागू किया जाएगा, जिसमें एआई/एमएल तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि इस मुख्य उद्देश्य मॉडल की दक्षता, निगरानी प्रणाली और रखरखाव के आधुनिक तरीकों को और सुदृढ करना है ताकि पारदर्शिता के साथ सड़क की गुणवत्ता लगातार बनी रहे और मरम्मत समय पर सुनिश्चित हो. OPRMC-II की तुलना में इस बार लक्ष्य को काफी बढ़ाया गया है. इसके तहत कुल 100 पैकेजों में लगभग 19,327 किलोमीटर लंबी सड़कों के संधारण का प्रावधान किया गया है. 
 
इसके साथ ही 6 मीटर तक के पुल-पुलियों का पूर्ण संधारण एवं प्रबंधन OPRMC-III द्वारा किया जाएगा. 6 मीटर से ऊपर के पुलों के मामले में केवल Approach Road के Crust & Shoulder का संधारण किया जाएगा. 

सचिव के द्वारा बताया गया कि सड़कों की त्रुटियों के सर्वेक्षण हेतु एआई/एमएल तकनीक का उपयोग किया जाएगा ताकि मानवीय हस्तक्षेप कम-से-कम हो.  OPRMC-II की तुलना में OPRMC-III में सड़कों की मरम्मत हेतु रेस्पॉन्स टाइम को कम किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया. 

OPRMC-III को जल्द लागू करने के लिए प्रपोजल को समक्ष प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त कर क्रियान्वित कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मॉडल सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ-साथ यातायात सुगमता और लंबी अवधि में सड़क नेटवर्क की स्थिरता भी सुनिश्चित करता है. पथों में पड़ने वाले गड्ढों और त्रुटियों को न्यूनतम समय में मरम्मत कर Riding quality के मानकों के अनुरूप लाया जायेगा.

इस बैठक में पथ निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारियों एवं अभियंताओं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Published at:17 Jan 2026 01:43 PM (IST)
Tags:19000 km of roads will be illuminated under the OPRMC model; Secretary holds a meetingOPRMC MODULEBIHAR NEWSBIHAR UPDATEROAD CONSTRACTION DEPARTMENTBIHAR GOVERMENTBIHAR KA NEWSRCD
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.