गुमला : यहां पर राजनीतिक स्वार्थ के चलते समाज को बांट कर लोग अपना जन आधार बनाना चाहते हैं जिसके कारण सामाजिक एकता कहीं ना कहीं प्रभावित हो रही है जो निश्चित रूप से भारत के लिए चिंता का विषय है लेकिन इन सब के बीच आज गुमला जिला में स्टार डीपीएस स्कूल के अंदर सरस्वती पूजा के दौरान एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली जहां पर विभिन्न समुदाय के शिक्षकों ने एक साथ मिलकर मां सरस्वती की पूजा की और साथ ही साथ समाज को एक मैसेज देने का काम किया.
सरस्वती पूजा पर देखने को मिली एक अनोखी तस्वीर
इस विद्यालय में मौजूद हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी शिक्षक मां सरस्वती की गुणगान करते हुए नजर आए. सभी ने कहा कि यह विद्यालय समाज को एक मैसेज देने का काम करता है कि आज जहां लोग थोड़े बहुत स्वार्थ के चलते समाज में अलग-अलग हो जा रहे हैं वहीं अगर हम आपस में एकता बनाकर रखें तो उसकी एक अनोखी तस्वीर देखने को मिलती है इस विद्यालय में आयोजित पूजा के दौरान सभी शिक्षक एक साथ मिलकर पूजा करते हुए नजर आए.
