रांची(RANCHI): धनबाद में रसूख और काफिला तो खूब सुर्खियों में रहता है. लेकिन अब 40 हजार करोड़ की संपत्ति की चर्चा हो रही है.आखिर 40 हजार करोड़ करोड़ की संपत्ति किसकी है और कहां कहां है. इसपर डुमरी विधायक जयराम महतो के बयान के बाद खलबली मची है. कैसे गरीब राज्य में नेता जनता की आवाज उठाते उठाते करोड़ पति बन जाते है.
इस 40 हजार करोड़ को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धनबाद के सांसद और बघमारा विधायक ने मिल कर अकूत संपत्ति बनाई है. एक दो रुपये की नहीं बल्कि 40 हजार करोड़ की. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज उठाते उठाते झारखंड से यूपी तक अवैध तरीके से की गई कमाई से प्रॉपर्टी बना लिया.
इस बयान के बाद ही पूरे धनबाद में बवाल मच गया है. दोनों नेताओं के समर्थक एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे. सांसद के समर्थकों ने जयराम महतो को भी टारगेट किया. जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि जयराम महतो भी कोयला माफिया के साथ मिल कर खूब कमाई कर रहे है तो सवाल सांसद पर उठा रहे है.
लेकिन जयराम महतो ने इसका भी जवाब दिया और फिर कहा कि अगर उनके पास एक भी रुपये की अवैध संपत्ति है तो उसकी जांच करा लिया जाए. वह खुद किराये के मकान में रखते है.लेकिन सांसद के पास इतना पैसा है कि अगर वह हर दिन पाँच लाख भी खर्च करें तो उनका पैसा खत्म होने में सालों लग जाएगा. यह पैसा कोयला की तस्करी कर कमाया गया है. खुद हाई कोर्ट में दायर याचिका में खुलासा हुआ है.
.jpg)