टीएनपी डेस्क (TNP DESK): विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 के दूसरे दिन मंगलवार को दावोस में सतत विकास को लेकर अहम विचार-विमर्श होने जा रहा है. कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के तत्वावधान में आयोजित राउंड टेबल बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के उप मुख्यमंत्री हर्ष रमेशकुमार संघवी सहित वरिष्ठ नीति निर्माता, विभिन्न कंपनियों के सीईओ और संस्थागत निवेशक एक साथ संवाद करेंगे.
इस उच्च स्तरीय बैठक में सतत विकास की भावी कार्ययोजना और उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा होगी. दुनिया के सतत विकास लक्ष्य इस समय एक महत्वपूर्ण दौर में हैं. जलवायु परिवर्तन, संसाधनों की सीमित उपलब्धता और प्रौद्योगिकी में तेजी से हो रहे बदलावों के बीच सरकारों, उद्योग जगत और निवेशकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती केवल बड़े लक्ष्य तय करना नहीं, बल्कि सतत विकास को वास्तविक अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में तेजी से लागू करना है, वह भी प्रतिस्पर्धा और विकास की रफ्तार से समझौता किए बिना.
.jpeg)
इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
राउंड टेबल बैठक में ऊर्जा, अवसंरचना, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों में सतत विकास के प्रभावी कार्यान्वयन के तरीकों पर मंथन किया जाएगा. इसके साथ ही नीतिगत सामंजस्य, प्रबंधन की भूमिका, बिखरे हुए वैश्विक परिवेश में परिचालन की चुनौतियां और दीर्घकालिक मूल्य सृजन जैसे विषय भी चर्चा के केंद्र में रहेंगे.
बैठक का उद्देश्य पायलट परियोजनाओं से आगे बढ़ते हुए सतत समाधानों को व्यापक स्तर पर लागू करने की रणनीति तैयार करना है. साथ ही सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सतत विकास को उत्पादकता और आपसी सहयोग से जोड़ने पर व्यावहारिक समझ विकसित की जाएगी.
.jpeg)