रांची (RANCHI): केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में चल रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और झारखंड से अपने गहरे जुड़ाव का भी उल्लेख किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश में विकास की रफ्तार तेज हुई है. केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद भारत एक मजबूत और प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में उभरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में करीब 26 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, जबकि 51 करोड़ से अधिक लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया है. जनधन योजना के जरिए गरीब तबके को बैंकिंग सुविधाएं मिलीं और कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा मिला. झारखंड में भी जनधन योजना से 2 करोड़ से अधिक लोग जुड़े हैं.
रामदास अठावले ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 50 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया गया है. इस योजना से झारखंड में भी 2 लाख से अधिक उद्यमियों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ना है.
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना का भी उल्लेख किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों गरीबों को अपना पक्का घर मिला है. वहीं आयुष्मान भारत योजना के जरिए देश के करोड़ों लोग पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा रहे हैं, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की विकास योजनाएं सभी राज्यों के लिए समान रूप से लागू होती हैं, चाहे वहां किसी भी पार्टी की सरकार हो. उन्होंने झारखंड से अपने भावनात्मक लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य से उनका पुराना रिश्ता रहा है.
उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को याद करते हुए कहा कि गुरुजी से उनका गहरा नाता रहा है. भले ही वे अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके सपनों को पूरा करना हम सभी का दायित्व है.
