सरायकेला(SARAIKELA):कोल्हान के सरायकेला से आज एक हृदय विदारक घाटना सामने आयी जहां आईडीबीआई बैंक के एक एजेंट ने आज सुबह 9 बजे घर मे साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामला सरायकेला थानांतर्गत टांगरानी गांव का है.यशवंत पड़िहारी के बेटे आलोक पड़िहारी (43) ने आज सुबह 9 बजे घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. वह आईडीबीआई बैंक सरायकेला शाखा में एजेंट के रूप में काम करता था तथा कुछ महीनों पहले ही बैंक ने उसे निकाल दिया था जिसकी जानकारी आलोक घरवालों को नहीं दी थी. बैंक से निकाले जाने के कारण वो मानसिक तनाव में रहता था.
दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद किया खौफ़नाक काम
शुक्रवार सुबह को वह अपने दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद घर का किराना सामान बाजार से लाकर पत्नी को दिया तथा पत्नी को नहाने जाने के लिए बोला.पत्नी पास ही स्थित खरकई नदी नहाने चली गई.उसी दौरान आलोक ने अपने ही कमरे में पंखे में साड़ी फंसाकर आत्महत्या कर ली. फंदे से झूलते हुए बच्चे ने देखा तथा परिजन को इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई तथा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया तथा सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आईडीबीआई बैंक सरायकेला शाखा को मौत का दोषी ठहराया
पुलिस ने एक यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. मरने से पहले मृतक ने एक सुसाइट नोट छोड़ा है जिसमे उसने आईडीबीआई बैंक सरायकेला शाखा को मौत का दोषी ठहराया है.जिसने बताया है कि बैंक की ओर से काफी ज्यादा टॉर्चर का इस्तेमाल किया जा रहा था और लक्ष्य पूरा करने का दबाव दिया जा रहा था जिसका दबाव नहीं झेल पा रहे थे.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबिन शुरू कर दी है.वहीं पुलिस का कहना है कि जो भी अधिकारी इसमे दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और कार्यवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
